उत्तराखंड
उत्तरकाशी में भूकंप के झटकों से डोली धरती, घरों से बाहर निकले लोग, दहशत…
उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी से बड़ी खबर आ रही है। यहां अभी-अभी रविवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोगों में जिससे दहशत देखने को मिल रही है। भूकंप के कारण लोग घरों से बाहर निकल कर भागे।
बताया जा रहा है कि पहला भूकंप दोपहर 12.37 बजे आया, जिसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है। वहीं दूसरा झटका 12.54 बजे दूसरा झटका महसूस हुआ, जो कि हल्का था।भूकंप के झटके उत्तरकाशी सहित जिला मुख्यालय, भटवाड़ी, डुंडा, गंगोत्री, चिन्यालीसौड़ और यमुना घाटी में भी महसूस हुए।
बताया जा रहा है कि प्रदेश का उत्तरकाशी जिला भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील उत्तरकाशी भूकंप के जोन 4 व 5 में स्थित है। हालांकि आज आए झटके काफी हल्के थे। अभी कहीं से किसी नुकसान की सूचना नहीं है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें