उत्तराखंड
क्या आप पानी खड़े होकर पीते हैं, यदि हां तो सावधान हो जाइए औऱ ये खबर पढ़िए…
डेस्क। हवा की तरह पानी भी हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है। लेकिन पानी अगर सही तरीके से पिया जाए तो ही इसके फायदे मिल सकते हैं। पानी को गलत तरीके से पीने से आपको कई समस्याएं भी हो सकती है।
हमारे शरीर में 70 75% पानी है जिससे इसे शरीर के लिए सुपरफूड के रूप में जाना जाता है। लेकिन पानी जितना हमारे शरीर के लिए जरूरी है उतना ही इसके सही तरीके से पीना जरूरी माना जाता है। जानकारों का कहना है कि हमें पानी को धीरे-धीरे बैठकर पीना चाहिए। इससे हमारे शरीर को फायदा होता है और पानी का पूरा पोषक तत्व शरीर को मिल पाता है। अकसर ऐसा देखा गया है कि लोग पानी को खड़े-खड़े ही पीते हैं जिससे उन्हें कई समस्याओं से जूझना पड़ता है।
पानी शरीर के लिए बहुत ही जरूरी और फायदेमंद चीज है लेकिन उसे सही से पीने पर ही इसका पूरा फायदा हमें मिल पाता है। तो ऐसे में आइए जानते है कि पानी को सही से नहीं पीने पर हमें कौन-कौन सी दिक्कतें हो सकती है और इससे शरीर को क्या नुकसान होगा।
-खड़े होकर पानी पीने से समस्या
जानकारों का कहना है कि खड़े होकर पानी पीने से आपको किडनी की समस्या हो सकती है। दरअसल, जब हम खड़े होकर पानी पीते हैं तो वह पानी सीधा पेट में जाता है जिससे पेट पर प्रेशर बनता है। यह प्रेशर शरीर में मौजूद सभी अशुद्धियां को ब्लैडर में जमा कर देती है जो बाद में किडनी को दिक्कत पहुँचाती है। यही कारण है कि हमें खड़े होकर पानी नहीं पीने की सलाह दी जाती है।
2. फेफड़े की समस्या (Lung Problem)
ऐसा करने से हमारे शरीर के फेफड़ों पर भी असर पड़ता है। जब कभी भी कोई आदमी खड़े होकर तेजी से पानी पीता है तो ऐसे में उसकी शरीर के अंदर मौजूद फूड पाइप और विंड पाइप पर बुरा असर पड़ता है और इससे वहां पर ऑक्सीजन की सप्लाई भी रुक जाती है। इसलिए खड़े होकर पानी नहीं पीना चाहिए।
3. जोड़ो में दर्द की समस्या
आपके खड़े होकर पानी पीने से आपका फ्लूइड बैलेंस बिगड़ता है, जिसकी वजह से जोड़ो के दर्द नामक समस्या पैदा होती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें