Connect with us

जिलाधिकारी ने यमुनोत्री हाइवे पर ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का निरीक्षण किया

उत्तराखंड

जिलाधिकारी ने यमुनोत्री हाइवे पर ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का निरीक्षण किया

उत्तरकाशी: जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शनिवार को जनपद की बड़कोट तहसील में यमुनोत्री मार्ग पर सिलाई बैंड के समीप स्याना चट्टी के आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से उत्पन्न आपदा की स्थिति से क्षति के बाद चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान ओजरी में हुए भूस्खलन के कारण सड़क मार्ग के खंडित होने के बाद उक्त स्थान पर बनाए जा रहे बेली ब्रिज का निरीक्षण किया और पुल के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को जांचा।

यह भी पढ़ें 👉  AIIMS Vacancy 2025: एम्स में 2300+ पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास भी करें अप्लाई

निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने पुल की भार वहन क्षमता, फाउंडेशन की मजबूती और पुल को जोड़ने वाले एप्रोच रोड का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुल के निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए तथा इसकी नियमित रूप से जांच किए जाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह बेली ब्रिज क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, यह ओजरी और आस-पास के गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ता है, जिससे स्थानीय निवासियों और पर्यटकों दोनों को आवागमन में सुविधा होती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुल को जल्द से जल्द जनता के लिए खोल दिया जाए ताकि क्षेत्र में सामान्य जनजीवन सुचारु रूप से चल सके।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून और हल्द्वानी में तीमारदारों के लिए विश्राम गृह बनाए जाएंगे, एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने स्यानाचट्टी और सिलाई बैंड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा कई गांवों के आवागम के लिए महत्वपूर्ण सियानचट्टी में कुपड़ा ब्रिज के निर्माण किए जाने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी राहत, ऋषिकेश, डोईवाला, दून शहर में नही होगी अब जलभराव की समस्या

इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज रावत, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड पुरोला पीएल बागड़ी,अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई योगेंद्र कुमार, तहसीलदार रेनू सैनी, डीडीएमओ शार्दूल गुसाई सहित विभिन्न अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे, जिनसे जिलाधिकारी ने उक्त निर्माण संबंधित जानकारी ली।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top