उत्तराखंड
देहरादूनः खैर तस्कर14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल…
देहरादून। कोतवाली पुलिस ने खैर के एक तस्कर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। थाना डोईवाला पर वन विभाग बड़कोट रेंज डोईवाला द्वारा दिनांक 30-09-22 को तहरीर दी गई कि 1- मौसम अली पुत्र कमरुद्दीन निवासी सिकरोड़ा थाना भगवानपुर हरिद्वार 2- सुलेमान निवासी उपरोक्त द्वारा बड़कोट रेंज से आरक्षित वन क्षेत्र राजमार्ग हरिद्वार रोड सड़क के किनारे से खैर की लकड़ी इमारती के दो हरे पेड़ काटकर चोरी कर लिए गए हैं।
जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 351/22 धारा 379/506 ipc व 26 भारतीय वन अधिनियम बनाम मौसम अली आदि अभियोग पंजीकृत किया गया और दिनांक 07-10-22 को वन विभाग बड़कोट रेंज द्वारा तहरीर दी गई कि बड़कोट रेंज डोईवाला से आरक्षित वन क्षेत्र फतेहपुर हरिद्वार रोड के पास 1- मौसम अली पुत्र कमरुद्दीन निवासी सिकरोड़ा थाना भगवानपुर हरिद्वार 2- सुलेमान निवासी उपरोक्त 3- गुड्डू निवासी उपरोक्त द्वारा फतेहपुर के पास सड़क के किनारे से खैर की लकड़ी के कुछ पेड़ काटकर चोरी कर लिए गए हैं।
जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 360/22 धारा 379 ipc व 26 भारतीय वन अधिनियम बनाम मौसम अली आदि अभियोग पंजीकृत किया गया।
डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र सक्रिय कर थाना क्षेत्र मे अभियुक्त/चोरी हुए खैर की लकड़ी व आरोपियों की गिरफ्तारी/ तलाश को मुखबिर तय किया गया।
व गठित टीम द्वारा उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा आदि का अवलोकन किया गया।
दिनांक 10-10-2022 को प्राप्त सूचना पर कॉमेडी वाला तथा वन विभाग डोईवाला की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त मौसम अली उपरोक्त को चौकी लाल कपड़े क्षेत्र के बालकुमारी चौक के पास से चोरी गये खैर की लकड़ी इमारती कुल 9 नग/डाट घटना में प्रयुक्त मय वाहन पिकअप बोलेरो संख्या UK17CA-4193 सहित बरामद होने नियमानुसार गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया।
मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये माल की बरामदगी व गिरफ्तारी अभि0 होने पर विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे धारा-411 की वृद्धि की गई है।
आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। व न्यायालय के आदेश अनुसार 14 दिन न्यायिक हिरासत में जिला कारागार देहरादून दाखिल किया गया।
गिऱफ्तार आरोपी का विवरण
(01)- मौसम अली पुत्र कमरुद्दीन निवासी ग्राम हलजौरा थाना भगवानपुर हरिद्वार उम्र-45 वर्ष
बरामदगी विवरण
1-खैर की लकड़ी इमारती कुल 9 नग/डाट
2-पिकअप बोलेरो संख्या UK17CA-4193
अपराधिक इतिहास, 6 मुकदमे है दर्ज
1- मु.अ.सं. -58/2009, धारा 147,148,452, 323,504,506,341, ipc थाना भगवानपुर
2- मु.अ.सं. -144/2000 , धारा 379,411 ipc व 26 वन अधि. चालानी थाना भगवानपुर
3-मु.अ.सं. -149/10 धारा 307/302, आईपीसी थाना ऋषिकेश
4- मु.अ.सं.- 167/2010 धारा 2 / 3 गैंगस्टर एक्ट थाना ऋषिकेश
5-मु.अ.सं. – 351/22 धारा 379,411,506 आईपीसी व 26 वन अधिनियम थाना डोईवाला
6- मु.अ.सं. – 360/22, धारा 379 आईपीसी व 26 वन अधिनियम थाना डोईवाला
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
01-उ0नि0 विकेन्द्र कुमार
02-हे.कानि0 विजेंद्र सिंह
03-कानि0 कुलदीप कुमार
04- कानिo प्रवीण सिंधु
कोतवाली-डोईवाला,देहरादून
तथा वन विभाग की टीम
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें