Connect with us

देहरादूनः 4 जुलाई तक सुबह नौ से शाम पांच बजे तक यहां नहीं आएगी बिजली, शेड्यूल जारी…

उत्तराखंड

देहरादूनः 4 जुलाई तक सुबह नौ से शाम पांच बजे तक यहां नहीं आएगी बिजली, शेड्यूल जारी…

देहरादूनः उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी के कारण एक बार फिर बिजली की मांग बढ़ गई है। ऐसे में खबर है कि ऊर्जा विभाग फिर बिजली में कटौती कर सकता है। देहरादून में यूपीसीएल के उत्तर डिवीजन ने अनारवाला व राजपुर ढाकपट्टी के 33/11 केवी बिजलीघर से जुड़े इलाकों में 25 जून से 4 जुलाई तक सुबह नौ से शाम पांच बजे के शटडाउन का शेड्यूल जारी किया है। जिस कारण साठ से अधिक इलाकों के हजारों उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जूझना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  घटना: सड़क दुर्घटना मे दो भाईओ की मौत, परिवार मे कोहराम…

उपभोक्ताओं से वैकल्पिक व्यवस्था का आग्रह

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अनारवाला व राजपुर ढाकपट्टी के 33/11 केवी बिजलीघर में 33 केवी दूसरे सर्किट की रि-कंडक्टरिंग व अन्य काम किया जाना है। जिसके लिए शटडाउन किया जा रहा है। इस समय बिजली की डिमांड कम है और मौसम अनुकुल है लिहाजा शटडाउन का यह समय चुना गया। उपभोक्ताओं को एसएमएस सेवा के जरिए भी सूचना भेजी जा रही है। शटडाउन के दौरान साठ से अधिक इलाकों के हजारों उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जूझना पड़ेगा। ऊर्जा विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से वैकल्पिक व्यवस्था का आग्रह किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मज़ाक: भाजपा नेताओ का ये कैसा मजाक, गाय पर लिखा है मुझे बचाओ…

यहां रहेगा शटडाउन का असर:

गजियावाला, पट्टीखोला, अमरुद बाग, इंदरानगर, बिष्ट गांव, सिंगली, विजयपुर, हाथीबड़कला, गोपावाला, भरतवाला, गद्दूवाला, जमनीवाला, गल्जवाडी, सिनौला, अनारवाला, मालसी, फॉरेस्ट रेजीडेंसी, फुटहिल, आनंद अपार्टमेंट, शिवालिक ग्रीन, हैरिटेज ग्रीन, बटकुली, बगरियाल गांव, गुच्चुपानी, सीएम आवास, राजभवन, बनिया बाजार अमरुद बाग, जादड़, गंगोल, पंडिवाड़ी, किमाड़ी, भितरली, छोटी भितरली, बिष्ट गांव, नया गांव, कुठाल गांव, पुरुकुल रोड, शहंशाही, भंडार गांव, मक्कावाला, डीआईटी, टिहरी हाउस, मालसी डियर पार्क, अंशल वैली, भागीरथीपुरम, दून विहार, जाखन, कैनाल रोड, गंगोत्री विहार, धोरण खास, एलआईसी कॉलोनी, सौंधोवाली, बेस्ट पार्क एवीन्यू, रिवर घाटी, पुलिस ऑफिसर कॉलोनी, शिप्रा विहार, सुमननगर, खारसी चालंग, ढाकपट्टी, पुराना राजपुर, कैरवान गांव, मकडैत गांव, डानियों का डांडा, मैगी प्वाइंट, ऋषि आश्रम, थानी गांव, सपेरा बस्ती, खाला गांव आदि।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम: उत्तराखंड मे मानसून के बादल जमकर बरस रहे हैं, 24 घंटे मे फ़िर होगी बरसात…

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top