उत्तराखंड
देहरादूनः रात में हुई सगाई सुबह ड्यूटी पर जाते हुए बस ने रौंदा, मौत से मचा कोहराम…
Uttarakhand News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक शिक्षिका की उसकी सगाई कुछ ही घंटे में मौत हो गई। हादसा नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुआ है। बताा जा रहा है कि शिक्षिका की रात सगाई हुई थी। सुबह वह ड्यूटी पर जा रही थी कि इस दौरान तेज रफ्तार बस ने उसे रौंद दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जवान बेटी की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। खुशियां मातम में बदल गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा हरिद्वार बाईपास पर सड़क पार करने के दौरान हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां स्कूटी सवार शिक्षिका को आईएसबीटी की ओर जाती हुई बस ने टक्कर मार दी। स्कूटी सवार की पहचान अजबपुर निवासी 29 वर्षीय प्रीति जगुड़ी के रूप में हुई है। हादसे कुछ घंटे पहले ही रात में उनकी सगाई हुई थी। वह निजी विश्वविद्यालय में नर्सिंग की शिक्षिका थी। बताया जा रहा है कि रोज की तरह वह सगाई के अगले दिन सुबह घर से अपनी स्कूटी से कॉलेज के लिए निकली थी। उसी दौरान आईएसबीटी की ओर जाती हुई बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसका वीडियों भी तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए प्रीति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले में परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं इस खौफनाक घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर जहां वायरल हो रहा है। वहीं दो परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें