उत्तराखंड
देहरादूनः स्कूली छात्रों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, कई गंभीर घायल…
Accident: उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की देहरादून के विकासनगर से आ रही है। यहां शनिवार की सुबह स्कूली बच्चों से भरी बस और एक पिकअप वाहन मे भीषण भिड़त हो गई। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं करीब दो दर्जन बच्चे घायल बताए जा रहे है। तो वहीं यूटिलिटी चालक व बस चालक की हालात गंभीर बनी हुई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विकासनगर हरबर्टपुर देहरादून हाईवे पर आज सुबह लगभग 8:45 बजे एक बच्चों से भरी बस और रेता बजरी से भरा यूटिलिटी वाहन टकरा गए। बताया जा रहा कि लेहमन पुल के पास हुआ है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस में सवार लगभग 2 दर्जन छात्र घायल हुए हैं ।
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व आशाराम वेदिक इंटर कॉलेज के छात्र सवार थे। घायल छात्रों को लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है । इस घटना में यूटिलिटी चालक व बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है ।
Latest News –
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें