उत्तराखंड
सीएम धामी ने ‘मुनस्यारी महोत्सव’ का शुभारम्भ करते हुए की ये घोषणा…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आज सोमवार को ‘मुनस्यारी महोत्सव’ का शुभारम्भ हो गया है। सीएम धामी ने इस महोत्सल का शुभारंभ करते हुए स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान सीएम ने कई बड़ी घोषणाएं की। इस दौरान सीएम ने कहा कि मुनस्यारी जैसा स्थल पूरे विश्व में मिलना मुश्किल है।”
लय खोले जाने की बात कही है। साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए हम प्रयासरत हैं। हमने रोडमैप बनाया है कि 2025 तक हम देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होंगे। पिथौरागढ़ में जल्द ही मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएगा। मुनस्यारी में जल्द ही एकलव्य विद्यालय खोला जाएगा, साथ ही नगर पंचायत भी बनाई जाएगी। यहां पर गौ सदन भी बनाया गया है। इसमें जो भी सहयोग होगा सरकार करेगी।
सीएम ने, कहा कि “सार संसार एक मुनस्यार” क्यों कहा जाता है, वह यहीं आकर समझा जा सकता है। मैं बचपन से ही यहां की प्राकृतिक सुंदरता से आकर्षित रहा हूं। कुछ दिन यहां रह जाओ तो यहां से जाने का मन ही नहीं करता। मुनस्यारी जैसा स्थल पूरे विश्व में मिलना मुश्किल है।”
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें