Connect with us

नई टीम तैयार करने में जुटे सीएम धामी, इन अधिकारियों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

उत्तराखंड

नई टीम तैयार करने में जुटे सीएम धामी, इन अधिकारियों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

देहरादूनः उत्तराखंड में आज से विधानसभा सत्र का शुरू हो रहा है। सत्र को देखते हुए सीएम धामी अब अपनी नई टीम बना रहें है। जिसके लिए उन्होंने सत्र से पहले कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। जिसका आदेश जारी कर दिया गया है। सीएम ने अभी निजी सचिवों के मामले में पुरानो पर ही भरोसा जताया है।

आदेश के अनुसार कृष्ण कुमार मदान को सीएम कार्यालय विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि प्रकाश चंद्र उपाध्याय को मुख्यमंत्री कार्यालय सचिवालय की जिम्मेदारी की सौंपी गई है। वहीं भूपेंद्र बसेड़ा को सीएम कार्यालय आवास की जिम्मेदारी दी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही शासन में बड़ा फेरबदल होने वाला है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का प्रथम सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। विधानसभा सत्र राज्यपाल ले. जनरल (से) गुरमीत सिंह के अभिभाषण से शुरू होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वित्तीय वर्ष 2022-23 का लेखानुदान सदन पटल पर रखेंगे। विधानसभा सत्र में राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने समेत सरकार के पांच साल के कार्यों पर चर्चा हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रहार जारी, हरिद्वार में रिश्वत लेते जिला पूर्ति अधिकारी व सहायक गिरफ्तार
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top