उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कल टिहरी दौरा प्रस्तावित, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल दिनांक 26 दिसम्बर, 2023 को जनपद भ्रमण कार्यक्रम पर रहेंगे। इसके लिए जहां प्रशासन अलर्ट मोड पर है तो वहीं सीएम किन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, वन टू वन कार्यक्रम तय कर दिए गए है। आइए जानते है सीएम का पूरा प्रस्तावित कार्यक्रम…
निर्धारित कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री जी समय 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा बोराडी स्टेडियम के हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से कार द्वारा प्रस्थान कर 11.25 से 12 बजे तक वीर बाल दिवस के अवसर पर टीला साहिब गुरुद्वारा बोराडी में मत्था टेकने के साथ ही गणेश चौक से रोड शो कर कार्यक्रम स्थल प्रताप इंटर कॉलेज मैदान पहुंचेंगे।
समय 12 बजे से 2.15 बजे तक पीआईसी में बेटी-ब्वारियूं कु कौथिग थीम पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद 2.15 पर कार द्वारा कार्यक्रम स्थल से नगर पालिका ऑडिटोरियम बोराडी पहुंचेंगे। समय 2.45 बजे नगरपालिका ऑडिटोरियम बोराडी से कार द्वारा बोराडी स्टेडियम के हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से 3.15 पर हेलीकॉप्टर से आनंदा हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे। आनंदा हेलीपैड से समय 4 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
वहीं इससे पहले सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रविवार को समस्त तैयारी/व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बौराड़ी स्टेडियम हेलीपैड से प्रताप इण्टर कॉलेज बौराड़ी नई टिहरी तक साफ-सफाई, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया था और अधिकारियों को कड़ें निर्देश दिए थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें