उत्तराखंड
उत्तराखंड में फिर खाई में गिरी कार, दो युवक थे सवार…
उत्तराखंड में फिर बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि यमुनोत्री हाईवे पर एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा यमुनोत्री हाईवे पर चामी गांव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां एक कार देर रात विकासनगर से बड़कोट जा रही थी। इस दौरान अंधेरा अधिक होने के चलते कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर रेस्क्यू कार्य शुरू किया।
बताया जा रहा है कि कार में दो युवक सवार थे। जिसमें से एक की मौत हो गई है। जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया है। पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल हो निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका अभी इलाज चल रहा है। घायल की पहचान रवि कुमार पुत्र संतराम बद्रीनाथ मार्ग श्रीनगर गढ़वाल के रूप में हुई है। तो वहीं मृतक की पहचान मनीष पुत्र मदनपाल, निवासी बरोटीवाला विकासनगर के रूप में हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें