उत्तराखंड
Breaking: फिर बढ़ने लगी जंगलों में आग लगने की घटना, अबतक 278 घटनाएं…
देहरादून: उत्तराखंड में एक तरफ जहां गर्मी से राहत नहीं मिल रही तो वहीं दूसरी तरफ राज्य के जंगलों में भी आग की घटनाएं थम नहीं रही हैं, पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों में भी गर्मी से हाहाकार मचा है। वही राजधानी देहरादून की बात करें तो जनवरी से अब तक कुल 278 आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। जबकि अप्रैल माह में आग लगने के 132 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 79 जंगलों में आग लगने की घटना दर्ज की गई है तो 53 अन्य प्रकार से लगने की घटनाएं दर्ज की गई है।
अग्निशमन अधिकारी एसडी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कि मई माह में यह आंकड़े कुछ कम हुए हैं लेकिन जून के शुरुआती दौर से ये आंकड़े फिर से बढ़ने लगे हैं, उन्होंने बताया कि जनवरी से अब तक 278 मामले आग लगने के दर्ज किए गए हैं जो कि अपने आप मे चौकाने वाले आंकड़े हैं। साथ ही अग्निशमन अधिकारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जागरूकता के चलते ही आग लगने की घटनाओं को कम किया जा सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें