उत्तराखंड
बीजेपी ने हाकम सिंह रावत को 6 वर्ष के लिए किया निष्कासित, इसलिए हुई कार्रवाई…
UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड सरकार यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में सख्त नजर आ रही है। एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई के बाद बीजेपी ने हाकम सिंह रावत को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने पत्र जारी कर कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशानुसार उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह पेपर लीक के मामले में संदिग्ध है। ऐसे में उन्हें छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया जा रहा है।
गौरतलब है कि यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक व नकल करवाने के सरगना हाकम सिंह रावत को देर रात एसटीएफ की टीम देहरादून लेकर पहुंचीं। यहां एसटीएफ के मुख्य कार्यालय में उससे पूछताछ की गई। जिसके बाद एसटीएफ ने हाकम सिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें