उत्तराखंड
यूकेपीएससी के इन पदों पर भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट, एडमिट कार्ड जारी…
UKPSC Update: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने सहकारी पर्यवेक्षक और पर्यावरण पर्यवेक्षक (समूह सी) परीक्षा 2023 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये भर्ती परीक्षा 19 नवंबर, 2023 को आयोजित होने वाली है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का सिलेबस उम्मीदवार इस भर्ती की अधिसूचना में देख सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आयोग द्वारा इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 55 पदों को भरना है, जिनमें से 2 रिक्तियां सहकारी पर्यवेक्षक के पद के लिए हैं और 53 रिक्तियां पर्यावरण पर्यवेक्षक के पद के लिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित की जा रही सहकारिता पर्यवेक्षक और पर्यावरण पर्यवेक्षक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किया है, वे पहले चरण में आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ukpscnet.in पर एक्टिव किए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि यूकेपीएसससी द्वारा सहकारिता पर्यवेक्षक और पर्यावरण पर्यवेक्षक परीक्षा के लिए निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षा 2 घंटे की होगी और इसमें सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन तथा विषयपरक जानकारी से सम्बन्धित कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित हैं। हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इस परीक्षा निगेटिव मार्किंग भी होगी, जिसके अंतर्गत हर गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे।
ऐसे करें डाउनलोड
- आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं।
- पर्यवेक्षक एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
- एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें