उत्तराखंड
हरिद्वार पंचायत चुनाव से जुड़ा बड़ा अपडेट, इस पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की सूची…
Haridwar Panchayat Election: उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मियों के बीच बड़ा अपडेट आ रहा है। हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए जहां सभी पार्टियां कमर कस चुकी है। वहीं बसपा पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 27 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। अब सबकी निगाहे बीजेपी और कांग्रेस पर आ टिकी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बसपा ने हरिद्वार जिला पंचायत सदस्य चुनाव ( Haridwar Panchayat member election) को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी (BSP released First list of candidates) कर दी है। ये सूची बीएसपी जिला अध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने जारी की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने लिस्ट जारी करते हुए कहा कि अभी 27 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए है। जल्द ही शेष प्रत्याशियों के नाम भी जल्द घोषित कर दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। 8 सितंबर तक नामांकन होंगे जिसके बाद मतदान 26 सितंबर और मतगणना 29 सितंबर को होगी। वहीं, संभावना है कि भाजपा और कांग्रेस भी आज देर शाम तक अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है।
Haridwar Panchayat Election: अभी-अभी इस पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, देखें… pic.twitter.com/9oRzMo6trT
— Pahadi khabarnama ( पहाड़ी खबरनामा ) (@Pahadikhabar) September 6, 2022
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें