उत्तराखंड
युवाओं के लिए बडा अपडेट, UKSSSC ने किए इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी…
UKSSSC Update: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से युवाओं के लिए बडा अपडेट आ रहा है। आयोग ने 9 जुलाई को स्नातक स्तरीय पद की लिखित प्रतियोगी परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in अपने आवेदन पत्र डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा दिनांक 09 जुलाई 2023 को प्रातः 11.00 बजे से 01:00 बजे अपरान्ह तक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा छात्रावास अधीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, मैट्रन केयर सह हॉस्टल इन्चार्ज, सहायक चकबन्दी अधिकारी, सहायक प्रबंधक उद्योग, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक स्वागती, संरक्षक कम डाटा एण्ट्री ऑरेटर, संवीक्षक, सुपरवाईजर (केवल महिलाओं के लिए) पदों पर की जाएगी।
परीक्षा प्रदेश के 12 जनपदों के 442 परीक्षा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। इसमें कुल 146371 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परिक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र दिनांक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज दो फोटो, आधार कार्ड या फोटोयुक्त पहचान पत्र एवं स्वयं का केवल काला बॉल प्वाइंट पेन परीक्षा के लिए साथ लाना होगा। परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:30 बजे से एंट्री शुरू हो जाएगी। सुबह 10:30 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें