उत्तराखंड
विस अध्यक्ष की बड़ी कार्रवाई, सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल को किया दो रैंक रिवर्ट…
आज जहां नए साल की खुशियां है वहीं साल के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने विधानसभा के बैकडोर भर्ती मामले में निलंबित चल रहे सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल दो रैंक रिवर्ट कर दिया गया है। जिसके आदेश दिए गए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सिंघल को पदावनत करने के आदेश दिए हैं। विधानसभा के भर्ती प्रकरण की जांच के दायरे में मुकेश सिंघल भी हैं। उप सचिव शोध से सचिव विधानसभा बने सिंघल को पांच साल में तीन पदोन्नति दी गई थीं। जिसपर सवाल उठ रहे थे।
बताया जा रहा है कि विधानसभा में मुकेश सिंघल की नियुक्ति शोध अधिकारी के पद पर हुई थी। बाद में उन्हें वरिष्ठ शोध अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया था। इसके बाद सिंघल को उप सचिव शोध बनाया गया था। सिंघल पर विधानसभा में 32 पदों की सीधी भर्ती के लिए विवादित एजेंसी का चयन करने और तीन दिन में उसे 59 लाख रुपये का भुगतान करने का आरोप भी है।
Latest News –
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें