उत्तराखंड
ऋषिकेश बद्रीनाथ हाइवे पर ढहें पुल के मामले में बड़ा एक्शन, इन्हें भेजा गया जेल…
रूद्रप्रयाग: ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग 56 पर नरकोटा के पास बन रहे बाईपास निर्माणाधीन पुल गिरने के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। हादसे में तीन लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने के बाद ग्रामीणों ने पुल का निर्माण करा रही कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पुल का निर्माण कार्य कर रही आरसीसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर और सहायक इंजीनियर को जेल भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से 7 किमी दूर नरकोटा में ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑल वेदर रोड के तहत 65 करोड़ की लागत से डबल लेन मोटर पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। ये पुल निर्माण के दौरान ढ़ह गया। बताया जा रहा है कि शटरिंग के नीचे दबने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 6 घायलों को उपचार चल रहा है। पूरे घटनाक्रम की प्रशासन और पुलिस की ओर से भी जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है मामले में मजदूरों के परिजनों की तहरीर पर प्रोजेक्ट मैनेजर और सहायक इंजीनियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच में पाया गया कि बिना सुरक्षा के मजदूर पुल का कार्य कर रहे थे। साथ ही कंपनी का कोई भी इंजीनियर मौके पर मौजूद नहीं था। यदि मजदूर हेलमेट पहने होते तो उनकी जान बच सकती थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रोजेक्ट मैनेजर और सहायक इंजीनियर को जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें