Connect with us

उत्तराखंड के भरत ने वायुसेना में अफसर बन करेगा देशसेवा, संघर्षों से पाया मुकाम…

उत्तराखंड

उत्तराखंड के भरत ने वायुसेना में अफसर बन करेगा देशसेवा, संघर्षों से पाया मुकाम…

रामनगर: उत्तराखंड के जवान देश सेवा करने का जज्बा बचपन से ही अपने अंदर रखते है। और बड़े होकर इस सपने को पूरा करते है। इन जाबाजों में नैनीताल जिले के भरत सिंह कुमइया का नाम शामिल हो गया है। भरत का चयन भारतीय वायुसेना अकादमी के लिए हुआ है। उन्होंने पूरे देश में 9वीं रैंक हासिल की है। भरत अब ट्रेनिंग पूरी करने के बाद भरत वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बनेंगे। उनकी इस कामयाबी से परिवार में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  मुलाक़ात: राज्य सभा सांसद भट्ट ने जाना पत्रकार योगेश डिमरी का हाल-चाल…

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रामनगर के सेमलखलिया गांव के भरत सिंह कुमइया बचपन से मेघावी छात्र रहे है। भरत के पिता देव सिंह कुमइया पिकअप चालक हैं और उनका पर्वतीय क्षेत्रों में सप्लाई का काम है। वह बचपन से भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहते थे और दो बार असफल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरे प्रयास में कामयाबी हासिल की। वह अपने परिवार में तीन बहनों के इकलौते भाई है।

यह भी पढ़ें 👉  टीचर डे: शिक्षक दिवस पर दिखा प्रतिद्वन्द, पढ़िए कंहा…

बताया जा रहा है कि उन्होंने एमपी इंटर कालेज से वर्ष 2015 में हाईस्कूल 86 प्रतिशत व वर्ष 2017 में इंटर 80 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। स्कूली शिक्षा हासिल करने के बाद उन्होंने एसडीआरआर पीजी कालेज देहरादून में बीएससी में प्रवेश लिया। जून 2021 में ही वायुसेना की संयुक्त परीक्षा में सफल होने के बाद उनका देहरादून में इंटरव्यू फिर दिल्ली में मेडिकल हुआ। 24 जून को परीक्षा का रिजल्ट आया है। जिसमें उन्होंने ऑल इंडिया में 9वीं रैंक हासिल की है। उनका चयन भारतीय सेना के लिए हुआ है। उनकी कामयाबी से परिवार में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छी खबर: स्थानीय लोगों को केदारनाथ मे हेली सेवा फ्री…

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top