उत्तराखंड
बद्रीनाथ धामः 92 हजार रुपये लेकर रफूचक्कर हुए चोर…
चमोलीः इसी बीच बद्रीनाथ मंदिर के पूजा काउंटर से चोर 92 हजार रुपये की रकम उड़ा कर रफूचक्कर हो गए। चोरी का पता चलने पर पूजा काउंटर पर तैनात कर्मचारी ने चोरी सूचना मंदिर समिति के अधिकारियों को दी।
समिति द्वारा बद्रीनाथ थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करायी गयी। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, उनका कहना है कि चोर की तस्वीर सीसीटीवी में है मगर वो साफ नही दिख रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंदिर समिति के सीईओ बीड़ी सिंह ने दी जानकारी
बद्री केदार मंदिर समिति के सीईओ बीड़ी सिंह ने बताया कि मंदिर के सिंह द्वार के पास पूजा काउंटर में चोरी की सूचना उनके कर्मचारी द्वारा दी गयी। जिसमे चोरों ने 92 हजार रुपये चोरी किये हैं। चोरी की शिकायत बद्रीनाथ थाने में कर दी गयी है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से चोरों को ढूढ़ने में लगी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें