उत्तराखंड
उपनल के कार्यालय भवन हेतु निःशुल्क भूमि की स्वीकृति…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपनल के 20वें स्थापना दिवस के अवसर पर उपनल के कार्यालय भवन हेतु निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की थी। उक्त घोषणा के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा अब इसकी स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उपनल का देहरादून में व्यवस्थित भवन बनने से उनके स्तर पर सम्पादित होने वाले कार्यों एवं योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी। इससे उपनल को अपनी योजनाओं को विस्तार देने के साथ युवाओं को प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था करने में सुविधा होगी। वहीं उन्होंने आज मुख्यमंत्री आवास परिसर में 27 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए। इसमें महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत चयनित 16 सुपरवाइजर तथा आबकारी विभाग के अंतर्गत चयनित 10 निरीक्षक व 01 कनिष्ठ सहायक शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके अथक परिश्रम के परिणामस्वरूप, आपका चयन इन पदों पर हुआ है, इसलिए अपने जीवन में हमेशा अनुशासित होकर कार्य करें। इस अवसर पर सचिव तथा निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, आबकारी विभाग के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें