उत्तराखंड
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र कराने का एलान…
उत्तराखंड में बजट सत्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। शासन-प्रशासन बजट को लेकर कमर कस चुका है। बजट तैयार करने के लिए 27 फरवरी तक लोगों से सुझाव मांगे गए हैं। जिसके बाद बताया जा रहा है कि मार्च में धामी सरकार आम बजट 2023-24 पेश करने के लिए सत्र आहूत किया जाएगा। इस बार ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र कराने का एलान किया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सरकार के साथ विधानसभा सचिवालय ने भी ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। बजट के लिए विभागों से प्रस्ताव लिए जा रहे हैं। सरकार ने अच्छे बजट के लिए स्वाभाविक तौर पर जनता से सुझाव लेने शुरू कर दिए हैं। 27 फरवरी तक आनलाइन व आफलाइन, किसी भी माध्यम से सरकार को सुझाव दिए जा सकते हैं। राज्य के विकास से जुड़े बेहतर सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि पिछली बार सरकार ने बजट के लिए सुझावों के दृष्टिगत नैनीताल, देहरादून समेत अन्य स्थानों में जनता से संवाद किया था। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से बजट सत्र गैरसैंण में कराने की घोषणा के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि गैरसैंण में बजट सत्र कराने के लिए तैयार हैं। हालांकि बजट सत्र कब और कहां होगा, इसका फैसला सरकार करेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें