Connect with us

उत्तराखंड में 4 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश…

उत्तराखंड

उत्तराखंड में 4 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश…

उत्‍तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि विभाग ने आज से 4 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि देहरादून, नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर में अन्य जिलों के मुकाबले अधिक बारिश होने के आसार हैं। कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाश में बिजली चमकने की संभावना है और तेज से बहुत तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है।

यह भी पढ़ें 👉  “ जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” : मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुशासन की ठोस और ऐतिहासिक उपलब्धि

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 4 अगस्त तक के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। उत्तराखंड में चार अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 4 अगस्त से लेकर इसी तरह से 12 अगस्‍त तक बारिश होती रहेगी। अगस्त के दूसरे सप्ताह से पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के डोईवाला विधानसभा कैंप कार्यालय का उद्घाटन

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार राज्य में अब तक सामान्य से 52 फीसदी बारिश कम हुई है। हालांकि, जुलाई माह में अभी तक सामान्य से 39 फीसदी अधिक बारिश हुई है।मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार भारी बारिश के कारण संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  मां के पांव गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर : डीएम
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top