उत्तराखंड
टला हादसाः उत्तराखंड में 14 तीर्थयात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, ऐसे बची लोगों की जान…
टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी से बड़े हादसे की खबर रही है। यहां गंगोत्री दर्शन के बाद केदारनाथ जा रहे मध्यप्रदेश के 14 तीर्थयात्रियों का टैंपो ट्रैवलर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसा तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली मोटरमार्ग पर मयाली के पास हुआ है।
हादसे का कारण स्टेयरिंग फेल होना बताया जा रहा है। वाहन में 14 तीर्थयात्री सवार बताए जा रहे हैं। ये तो गनीमत रही कि वाहन झाड़ियों व पुश्ते में अटका गया और बड़ा हादसा होने से टल गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गंगोत्री दर्शन कराने के बाद यात्री केदारनाथ जा रहे थे। जैसे यात्रियों का वाहन जनपद टिहरी गढ़वाल के अंर्तगत घनसाली व तिलवाड़ा के बीच मयाली पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लटक गया। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
बताया जा रहा है कि वाहन के आगे के दो टायर सड़क से बाहर एवं पीछे के दो टायर सड़क पर टिके रहे। जिससे वाहन नीचे की ओर लटक गया। स्थानीय ग्रामीणों ने जखोली पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंपो ट्रैवलर वाहन से एक-एक यात्री को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला। सभी यात्री जबलपुर मध्यप्रदेश के निवासी हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें