उत्तराखंड
आस्था: आस्था का प्रतीक,गंगा दशहरा आज, ऋषिकेश घाटों पर स्नान को उमड़े श्रद्धालु…
ऋषिकेश। गंगा दशहरा के पावन पर्व पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का गंगा स्नान के लिए मुनिकीरेती और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में भी गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का दौर शुरू हो गया है। प्रशासन को गंगा स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में किसी भी बड़ी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है।
मुनिकीरेती के तमाम गंगा घाटों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की जा चुकी है। ट्रैफिक व्यवस्था को बनाने के लिए भी अतिरिक्त पुलिसकर्मी चौक चौराहों पर तैनात किए गए हैं। श्रद्धालुओं के वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए ट्रैफिक प्लान भी बनाया गया है। जल पुलिस के जवानों और एसडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है।
उत्तराखंड पुलिस के मुखिया डीजीपी अशोक कुमार ने श्रद्धालुओं से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। कहा कि केवल पुलिस इतने बड़े पर्व को अकेले सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न नहीं करा सकती। आम जनमानस का सहयोग पुलिस के लिए जरूरी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें