उत्तराखंड
स्कूल के सरकारी स्टोर रूम में लगा दी आग, सामान जलकर हुआ ख़ाक…
कुमांऊ। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की राजकीय जूनियर हाईस्कूल, जूड़ कफून में कुछ अराजक तत्त्वों ने स्कूल की पुरानी बिल्डिंग में आग लगा दी। आग से स्कूल का स्टोर रूम पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच पड़ा।
बीती देर शाम राजकीय जूनियर हाईस्कूल, जूड़ कफून की पुरानी बिल्डिंग के स्टोर रूम में आग लग गयी। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन आग तब तक विकराल रूप ले चुकी थी। जिससे ग्रामीण आग को बुझाने में असफल साबित हुए। आग से स्टोर रूम के अंदर रखी कुर्सियां, ब्लैकबोर्ड, पुरानी दरी समेत अन्य पुराना सामान जलकर खाक हो गया।
आग लगाने वाले अराजक तत्व मौके से फरार हो गए। अराजक तत्वों द्वारा सरकारी संपत्ति को आग के हवाले किये जाने की घटना के बाद ग्रामीणों में भयंकर रोष है। प्रभारी प्रधानाध्यापक नवीन लाल वर्मा ने बताया कि राजस्व उपनिरीक्षक को दूरभाष से सूचित कर दिया गया है। मामले में आज तहरीर सौपी जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें