Connect with us

उत्तराखंड से दिल्ली का कर रहे है सफर, तो पढ़ लीजिए ये जरूरी खबर

उत्तराखंड

उत्तराखंड से दिल्ली का कर रहे है सफर, तो पढ़ लीजिए ये जरूरी खबर

देहरादूनः अगर आप उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे हैं तो जाने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें, वरना ऐसा न हो कहीं आपको परेशानी का सामना करना पड़े। दिल्ली सरकार ने नियमों में बदलाव कर दिया है। प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पुरानी बसों और डीजल बसो पर रोक लगा दी गई है। जिसके लिए परिवहन मुख्यालय को भी पत्र लिखा है। अब ऐसे में अगर आप 10 साल से ज्यादा पुरानी रोडवेज बस में बैठकर उत्तराखंड से दिल्ली का सफर करने वाले हैं तो आपको मुश्किल हो सकती है। ऐसी बसों पर दिल्ली सरकार कार्रवाई का प्लान बना चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  ऑनलाइन प्रक्रिया से आसान हुआ विवाह पंजीकरण

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दिल्ली के परिवहन आयुक्त की ओर से उत्तराखंड परिवहन मुख्यालय को एक पत्र भेजा गया है। पत्र में लिखा गया है कि दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन के सभी वाहन सीएनजी से चलते हैं। इसके अलावा डीजल वाहनों का संचालन बंद हो चुका है। पत्र में आगे लिखा गया है कि बाहरी राज्यों के डीजल वाहन ही यहां आते हैं। इसलिए जो भी रोडवेज बसें यहां भेजें, वो 10 साल से ज्यादा पुरानी ना हो। अगर बस 10 साल से ज्यादा पुरानी हो गई तो उसके लिए हर हाल में प्रदूषण प्रमाण पत्र होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो दिल्ली सरकार ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। अगर बीच रास्ते ऐसी बसों पर कार्रवाई हुई, तो आपका वक्त बर्बाद हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी ने की शिष्टाचार भेंट
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top