उत्तराखंड
उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 100 पार कोरोना संक्रमित नए केस, जानें जिलेवार आंकड़ें…
Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना वायरस एक फिर डराने लगा है। राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड राज्य में 102 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। लंबे समय बाद कोरोना के शतक लगने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। चारधाम और कांवड़ यात्रा के बीच कोरोना की बढ़ती संख्या चिंताजनक है।
स्वास्थ विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलिटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर सबसे अधिक देहरादून में मिले है। जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो 24 घंटे में देहरादून में 51, हरिद्वार में 14, नैनीताल में 15, पौड़ी में 2, टिहरी में 5, उधमसिंह नगर में 5 और उत्तरकाशी में 7 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में 102 नए करना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कुल सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 372 हो गई है। ऐसे में सावधानी जरूरी हो गई है।
बताया जा रहा है कि एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 94,246 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 90,245 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.75% है. वहीं, इस साल अब तक 279 मरीजों की मौत हुई है। लंबे समय से रफ्तार थमने के बाद जिंदगियां पटरी पर आई थी कि 24 घंटे के भीतर 100 पार संक्रमित मामले मिलने चिंता बढ़ गई है। अगर कोरोना वायरस के मामले इसी तरह से रफ्तार पकड़ने लगे तो सरकार आने वाले दिनों में कड़े फैसले ले सकती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें